scorecardresearch
 

चीन से तनाव पर बोला विदेश मंत्रालय- हम शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दे का समाधान चाहते हैं

चीन के साथ जारी तनाव पर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि दोनों देश मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए लगातार संपर्क में हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दे का समाधान चाहता है. 

Advertisement
X
LAC पर जारी है तनाव (फाइल फोटो)
LAC पर जारी है तनाव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दे का समाधान चाहता है: विदेश मंत्रालय
  • चीन और भारत लगातार संपर्क में हैं: विदेश मंत्रालय
  • 'रूस के विदेश मंत्री के साथ अच्छी बातचीत हुई'

LAC पर भारत और चीन के बीच टकराव जारी है. हाल के दिनों में चीन की ओर से की गई घुसपैठ की कोशिशों के बाद तनाव और बढ़ गया है. चीन के साथ जारी तनाव पर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि दोनों देश मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए लगातार संपर्क में हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दे का समाधान चाहता है. 

Advertisement

वहीं, अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ अच्छी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि दोंनों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों, क्षेत्रीय विकास और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा हुई.

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस में हैं. उन्होंने गुरुवार को रूस की राजधानी मॉस्को में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की. 

मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा था कि विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलकर खुशी हुई. बेहतरीन वार्ता हुई, जिसमें हमारे विशेष एवं विशेषाधिकार वाली रणनीतिक साझेदारी प्रदर्शित हुई. अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर हमारे बीच हुई बातचीत काफी मायने रखती है. 

इससे पहले एस जयशंकर ने बुधवार को किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं. उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों एवं दोनों मध्य एशियाई देशों के साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी और अधिक मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.

Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर की आज गुरुवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ भी मुलाकात है. दोनों नेताओं की ये मुलाकात ऐसे समय होने जा रही है जब LAC पर तनाव की स्थिति बनी हुई. पिछले हफ्ते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात की थी. दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की मुलाकात मॉस्को में हुई थी. 


 

Advertisement
Advertisement